राहुल ने शीला दीक्षित को श्रद्धांजलि अर्पित की, घर पहुंचकर परिवार को दी सांत्वना
Last Updated 26 Jul 2019 03:04:32 PM IST
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके पुत्र और परिवार के अन्य सदस्यों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी।
![]() राहुल ने शीला दीक्षित को श्रद्धांजलि अर्पित की |
शीला का गत 20 जुलाई को 81 साल की आयु में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।
राहुल गांधी ने शुक्रवार सुबह शीला के आवास पहुंचे और उनके पुत्र संदीप दीक्षित और परिवार के अन्य सदस्यों से मिलकर उनको सांत्वना दी।
खबरों के मुताबिक राहुल गांधी विदेश गए थे और इस कारण वह शीला की अंत्येष्ठि में शामिल नहीं हो सके थे।
खबर है कि वह गुरुवार सुबह विदेश से लौटे।
शीला दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष थीं।
| Tweet![]() |