हुर्रियत का बातचीत के लिए राजी होना ‘देर आये दुरुस्त आये’: महबूबा मुफ्ती

Last Updated 24 Jun 2019 05:00:18 PM IST

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को हुर्रियत कांफ्रेंस के कश्मीर समेत अन्य मुद्दों के समाधान के लिए बातचीत की इच्छा जताये जाने का स्वागत करते हुए इसे ‘देर आये दुरुस्त आये’ करार दिया है।


पीडीपी अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती

जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्य पाल मलिक ने शनिवार को दूरदर्शन पर आयोजित एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा था कि हुर्रियत कांफ्रेंस के रुख में नरमी आई है और बातचीत के लिए उसका राजी होना उत्साहवर्धक संकेत है।

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने हुर्रियत काफ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारुख के कश्मीर समेत सभी मसलों के समाधान के लिए कश्मीरी नेताओं, केंद्र सरकार और इस्लामाबाद के बीच त्रिपक्षीय बातचीत किए जाने के बयान पर आज ट्वीट किया।



उन्होंने लिखा ‘‘देर आये दुरुस्त आये। पीडीपी भाजपा गठबंधन का मकसद केंद्र सरकार और सभी पक्षकारों के बीच बातचीत था। बातचीत हो मैंने इसके लिए मुख्यमंत्री के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान अपनी तरफ से हरसंभव प्रयास किए थे और अंतत: हुर्रियत बातचीत में अपने रुख में नरमी लाई।’’

वार्ता
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment