अमित शाह, रविशंकर और कनिमोझी की राज्यसभा की सदस्यता समाप्त

Last Updated 29 May 2019 02:39:09 PM IST

सत्रहवीं लोकसभा के लिए चुने जाने पर राज्यसभा के तीन सदस्यों भारतीय जनता पार्टी के अमित शाह, रविशंकर प्रसाद और द्रविड़ मुनेत्र कषगम की कनिमोझी की सदन की सदस्यता स्वत समाप्त हो गयी है।


अमित शाह, रविशंकर प्रसाद और कनिमोझी (फाइल फोटो)

राज्यसभा सचिवालय द्वारा मंगलवार को जारी परिपा के अनुसार ये तीनों सदस्य गत 23 मई को लोकसभा के लिए चुने गये हैं इसलिए जन प्रतिनिधित्व कानून 1951 की धारा 67(ए) और धारा 68 की उप धारा (4) के अनुसार लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद राज्यसभा के सदस्यों की सदस्यता स्वत ही समाप्त हो जाती है।

उल्लेखनीय है कि शाह गुजरात की गांधीनगर, प्रसाद बिहार की पटना साहिब और कनिमोझी तमिलनाडु की तूतिकोरिन सीट से जीतकर संसद में पहुंचे हैं।

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment