बालाकोट हमले में 170 आतंकवादी मारे गए : इटालियन पत्रकार

Last Updated 09 May 2019 05:45:58 AM IST

पाकिस्तान के बालाकोट में 26 फरवरी को आतंकवादी शिवरों पर भारतीय वायुसेना के हमले में 130 से 170 आतंकवादी मारे गए थे। इटली की एक स्वतंत्र पत्रकार ने यह बात कही है।


बालाकोट हमले में 170 आतंकवादी मारे गए : इटालियन पत्रकार

इटली की पत्रकार फ्रांसेस्का मारिनो ने स्ट्रिंगरएशिया पर स्थानीय सूत्रों के हवाले से लिखा कि भारतीय वायुसेना ने सुबह तड़के 3.30 बजे हमले किए थे और पाकिस्तानी सेना वहां ढाई घंटे बाद सुबह छह बजे पहुंची।

उसने लिखा है कि जैसे ही पाकिस्तानी सेना वहां पहुंची, घायलों को शिंकियारी स्थित हरकत उल मुजाहिदीन के शिविर में ले जाया गया, जहां सेना के डाक्टरों ने उनका उपचार किया।

उसने लिखा कि मृतकों की तादाद 130 से 170 के बीच रही। इनमें वे भी शामिल थे, जिनका उपचार के दौरान मौत हो गई। यहां पर अब भी 45 लोगों का इलाज किया जा रहा है, जबकि इलाज के दौरान 20 लोगों की मौत हो गई।



उसने लिखा कि मृतकों के घरवाले मीडिया में न कुछ बोल दें, इसके लिए उन्हें जैश-ए-मुहम्मद के लोगों ने नकद रुपये दिए।

मारिनो ने कहा कि आतंकवादी संगठन ने कहा है कि समय आने पर वे इसका बदला लेंगे।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment