लोकपर्व के 5वे चरण में 63.5 फीसद मतदान, प. बंगाल में बंपर वोटिंग, यूपी-बिहार में कम

Last Updated 07 May 2019 04:54:47 AM IST

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सात राज्यों की 51 सीटों पर सोमवार को 63.5 फीसद मतदान दर्ज किया गया। पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 74.49 फीसद जबकि बिहार में 57.76 और उत्तर प्रदेश में 57.93 फीसद मतदान हुआ।


लोकपर्व के 5वे चरण में 63.5 फीसद मतदान

इस तरह 543 सदस्यीय लोकसभा की 425 सीटों के लिए सोमवार को मतदान संपन्न हो गया। बाकी सीटों पर अगले दो चरणों में 12 और 19 मई को मतदान होगा। 12 मई को सात राज्यों की 59 सीटों पर मतदान होगा, वहीं 19 मई को आठ राज्यों की 59 सीटों पर मतदान होगा। मतगणना 23 मई को होगी।
चुनाव आयोग के वोटर टर्नआउट एप पर रात 10 बजे उपलब्ध आंकड़े के मुताबिक, बिहार में 57.76 फीसद, मध्य प्रदेश में 66.84 फीसद, राजस्थान में 63.72 फीसद, उत्तर प्रदेश में 57.93 फीसद, झारखंड में 65.12 फीसद और जम्मू एवं कश्मीर में 19.55 फीसद मतदान दर्ज किया गया।

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश से 14, राजस्थान से 12, मध्यप्रदेश और पश्चिम बंगाल की सात-सात, बिहार की पांच, झारखंड की चार और जम्मू एवं कश्मीर की दो सीटों पर मतदान हुआ। वर्ष 2014 के चुनाव में इन 51 सीटों में से 39 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जीत हासिल की थी। राजस्थान में 12, उत्तर प्रदेश की 14 सीटों में से 12, मध्य प्रदेश में सभी सात, बिहार में पांच में से तीन, झारखंड में सभी चार और जम्मू एवं कश्मीर की दो में से एक सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी। कांग्रेस ने केवल अमेठी और रायबरेली में जीत का स्वाद चखा था। इस चरण में बहुत-सी दिग्गज सीटों पर मुकाबला है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment