पाक ने फिर तोड़ा सीजफायर

Last Updated 07 May 2019 07:01:23 AM IST

पाकिस्तान की सेना ने संघषर्विराम का एक बार फिर उल्लंघन करते हुए सोमवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास भारत की अग्रिम चौकियों पर मोर्टार से गोले दागे और गोलीबारी की जिसमें दो आम नागरिक घायल हो गए।


पाक ने फिर तोड़ा सीजफायर

अधिकारियों ने बताया, पाकिस्तान ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास मनकोट और कृष्णा घाटी सेक्टरों में भारी गोलाबारी और गोलीबारी की।उन्होंने बताया कि गोलाबारी में दो आम नागरिक मकसूद अहमद और आशिक हुसैन घायल हो गए। अधिकारियों ने कहा, रविवार को पाकिस्तान की गोलाबारी में पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर में कर्नल रैंक का एक अधिकारी घायल हो गया। इसके साथ ही राजौरी जिले के केरी सेक्टर में 25 वर्षीय एक पोर्टर उस समय घायल हो गया जब एक मोर्टार का गोला उसके पास फट गया।

सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी पक्ष को भारतीय पक्ष के मुकाबले पांच-छह गुना अधिक नुकसान हुआ है। पाकिस्तान ने पिछले डेढ महीने में जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास संघषर्विराम का 513 बार उल्लंघन किया है। पुलवामा हमले के बाद भारत द्वारा 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के शिविर को हवाई हमले में निशाना बनाए जाने के बाद से राजौरी और पुंछ जिलों में संघषर्विराम उल्लंघन की घटनाओं में चार सैनिकों सहित 10 लोगों की जान गई है और 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

भाषा
जम्मू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment