PM मोदी ने चक्रवात फेनी की स्थिति से निपटने की तैयारी की समीक्षा की

Last Updated 02 May 2019 04:30:45 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात फोनी की स्थिति को लेकर बुलाई गई उच्च स्तरीय बैठक में तैयारियों की समीक्षा की।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री को चक्रवात के संभावित मार्ग की जानकारी दी गयी। साथ ही फोनी को लेकर एहतियात के तौर पर और स्थिति से निटपने की तैयारी के तौर पर उठाये गये कदमों की जानकारी दी गयी।     

इनमें पर्याप्त साधनों की व्यवस्था, एनडीआरएफ और सशस्त्र बलों की टीमों की तैनाती, पेयजल की आपूर्ति का इंतजाम, बिजली और दूरसंचार सेवाओं के अस्त-व्यस्त हो जाने पर उन्हें बहाल करने के लिए की गयी तैयारी आदि शामिल हैं।     

उभरती स्थिति की समीक्षा के बाद प्रधानमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों को प्रभावित राज्यों के अधिकारियों के साथ तालमेल बनाये रखने का निर्देश दिया ताकि एहतियाती कदम और जरूरत के हिसाब से राहत और बचाव के लिए प्रभावी कदम उठाये जा सकें।     

इस उच्च स्तरीय बैठक में कैबिनेट सचिव, प्रधानमंत्री के प्रधानसचिव, प्रधानमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव, गृह सचिव, भारतीय मौसम विभाग, एनडीआरएफ, एनडीएमए और प्रधानमंत्री कार्यालय के अन्य अधिकारी शामिल हुए।     

चक्रवात फेनी के कल ओडिशा तट पर पहुंचने की संभावना है। एहतियात के तौर पर राज्य के निचले इलाकों से करीब आठ लाख लोगों को हटाकर सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया है।

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment