मोदी ने नहीं किया आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन : आयोग

Last Updated 01 May 2019 12:20:54 AM IST

निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस महीने की शुरुआत में वर्धा में दिए चुनावी भाषण के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया था। इस भाषण में उन्होंने कांग्रेस पर 'हिंदू आतंकवाद' शब्द का उपयोग करने का आरोप लगाया था।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (file photo)

सूत्रों ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने पहली अप्रैल के मोदी के भाषण के बारे में कांग्रेस से मिली शिकायत पर उन्हें क्लीनचिट दे दी है।

उन्होंने कहा कि आयोग को मोदी के खिलाफ महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की एक विस्तृत रिपोर्ट मिली थी।

सूत्रों ने कहा कि महाराष्ट्र निर्वाचन आयोग और महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिली शिकायत की प्रावधानों के अनुसार जांच की गई।



उन्होंने कहा कि आयोग ने "इस मसले पर विचार किया, कोई उल्लंघन नहीं पाया गया।"

मोदी ने अपने भाषण में कहा था कि कांग्रेस ने 'हिंदू आतंकवाद' शब्द का इस्तेमाल किया और उन्होंने पार्टी पर हिंदुओं के अपमान का आरोप लगाया था।

मोदी ने स्पष्ट रूप से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर अमेठी के अलावा वायनाड से चुनाव लड़ने के फैसले को लेकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस के नेता अब बहुसंख्यकों की आबादी वाले निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने में डर रहे हैं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment