गोवा: मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने साबित किया बहुमत

Last Updated 20 Mar 2019 09:55:27 AM IST

गोवा में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में नई सरकार गठित होने के एक दिन बाद आज (बुधवार) राज्य विधानसभा में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बहुमत साबित किया। सरकार के पक्ष में 20 मत पड़े।


गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत

लम्बी राजनीतिक खींचतान के बाद विधानसभा अध्यक्ष प्रमोद सावंत ने सोमवार देर रात दो बजे से थोड़ा पहले गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की थी। इससे पहले भाजपा और उसके सहयोगी दलों के बीच सरकार गठन को लेकर बातचीत का लम्बा दौर चला था।

सरकार के पक्ष में 20 मत पड़े

गोवा विधानसभा में सावंत के नेतृत्व वाली सरकार का 20 विधायकों ने समर्थन किया। इसमें भाजपा के 11, सहयोगी दल गोवा फार्वड पार्टी (जीएफपी) और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के 3-3 और 3 निर्दलीय विधायक शामिल हैं। 15 विधायकों (कांग्रेस के 14 और एनसीपी का 1) ने विरोध किया।

उल्लेखनीय है कि गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा की वास्तविक संख्या घटकर 36 रह गयी है क्योंकि मनोहर पर्रिकर और भाजपा विधायक फ्रांसिस डिसूजा का निधन हो गया और कांग्रेस के दो विधायकों सुभाष शिरोडकर और दयानन्द सोप्ते ने त्यागपत्र दे दिया था।     

गोवा में कांग्रेस 14 विधायकों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है जबकि एनसीपी का भी एक विधायक है।     

समयलाइव डेस्क/भाषा
पणजी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment