हर रोज खुदकुशी कर रहे किसान क्योंकि मोदी सरकार ने नहीं पूरे किए वादे: राहुल

Last Updated 15 Mar 2019 04:06:59 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को दावा किया कि देश में किसानों की आत्महत्या के मामले प्रतिदिन सामने आ रहे है क्योंकि मोदी सरकार उनकी परेशानियों को दूर करने के अपने वादे को पूरा करने में विफल रही है।


कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

राहुल गांधी ने पश्चिमी ओडिशा के बारगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘देश में किसानों के आत्महत्या के मामले प्रतिदिन सामने आ रहे है क्योंकि मोदी सरकार ने अपने वादों को पूरा नहीं किया है। किसानों के कल्याण के बारे में लम्बे-लम्बे दावे किये गये थे। लेकिन न तो उनका कर्जा माफ किया गया और न ही धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढोतरी की गई।’’     

बारगढ़ को ‘धान का कटोरा’ बताते हुए कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि इस जिले में किसान आत्महत्या कर रहे है क्योंकि भाजपा के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार और राज्य की बीजद सरकार किसानों की समस्याओं को दूर करने में नाकाम साबित रही है।

भाषा
बारगढ़ (ओडिशा)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment