स्पीकर बोलीं, अगर आप एक-दूसरे के दिल की बात पहचानो तो आसानी मेरे लिए होगी

Last Updated 07 Feb 2019 01:14:33 PM IST

लोकसभा में विभिन्न मुद्दों पर सदस्यों के शोर शराबा होने की पृष्ठभूमि में स्पीकर सुमित्रा महाजन ने बृहस्पतिवार को सदन में प्रश्नकाल के दौरान कहा कि अगर सदस्य एक दूसरे के दिल की बात पहचानें तो उनके लिए आसानी हो जाएगी।


लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन (फाइल फोटो)

दरअसल, प्रश्नकाल में आकाशवाणी और दूरदर्शन के संबंध में पूरक प्रश्न पूछते हुए माकपा के ए संपत ने कहा कि वह पहले आकाशवाणी में कैजुअल उद्घोषक रह चुके हैं, इसलिए दिल से यह सवाल पूछ रहे हैं।

उनके प्रश्न का जवाब देते हुए सूचना और प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि माननीय सदस्य ने दिल से सवाल पूछा है तो मैं इसका जवाब दिल से दूंगा।   

इस पर सुमित्रा महाजन ने कहा कि अगर आप लोग इसी तरह एक-दूसरे के दिल को पहचानें तो मेरे लिए बहुत आसानी हो जाएगी।

इस बीच, पूरक प्रश्नों के उत्तर में राठौड़ ने कहा कि देश की 99 फीसदी से अधिक आबादी तक आकाशवाणी की पहुंच है और दूरदर्शन और आकाशवाणी के कार्यक्रमों की गुणवत्ता में सुधार के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार क्रिकेट और दूसरे खेलों की कमेंट्री के प्रसारण दूरदर्शन और आकाशवाणी पर करने के लिए निजी क्षेत्र के लोगों से बात कर रही है।

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment