सवर्ण आरक्षण का फैसला स्वागतयोग्य लेकिन चुनावी स्टंट: मायावती

Last Updated 08 Jan 2019 03:20:03 PM IST

बसपा अध्यक्ष मायावती ने आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के लोगों को आरक्षण देने के मोदी सरकार के फैसले का स्वागत करते हुये इसे देर से उठाया गया कदम लेकिन एक चुनावी स्टंट बताया है।


बसपा अध्यक्ष मायावती (फाइल फोटो)

मायावती की ओर से मंगलवार को जारी बयान में कहा गया है कि देश में गरीब सवर्णों को भी आरक्षण की सुविधा देने की बसपा की वर्षों से लंबित मांग को आधे अधूरे मन और अपरिपक्व तरीके से स्वीकार किये जाने के बावजूद वह इसका स्वागत करते हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अगर सरकार यह फैसला पहले करती तो बेहतर होता।     

बसपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘लोकसभा चुनाव से पहले लिया गया यह फैसला हमें सही नीयत से लिया गया फैसला नहीं बल्कि चुनावी स्टंट लगता है, राजनीतिक छलावा लगता है।’’     

उन्होंने कहा कि अगर भाजपा अपना कार्यकाल खत्म होने से ठीक पहले नहीं बल्कि और पहले यह फैसला करती तो अच्छा होता।    

उल्लेखनीय है कि सामान्य वर्ग के गरीबों को दस प्रतिशत आरक्षण देने के मोदी सरकार के फैसले को सोमवार को मंत्रिमंडल की मंजूरी मिलने के बाद इसे अमल में लाने के लिये सरकार ने मंगलवार को संविधान संशोधन विधेयक लोकसभा में पेश कर दिया।    

मायावती ने अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़े वर्ग के लोगों को मिल रहे आरक्षण की पुरानी व्यवस्था की समीक्षा की जरूरत पर बल देते हुये कहा कि इन वर्गों की बढ़ी हुयी आबादी के हिसाब से इन्हें समुचित आरक्षण देने की सख्त जरूरत है।

 

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment