मोदी, ट्रम्प की फोन पर बातचीत, इन मामलों पर की चर्चा

Last Updated 08 Jan 2019 09:43:20 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने फोन पर बातचीत कर रक्षा, आतंकवाद विरोधी कदमों और ऊर्जा के क्षेत्रों में बढ़ते द्विपक्षीय सहयोग को सराहा।


मोदी, ट्रम्प (फाइल फोटो)

अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने बातचीत के दौरान एक दूसरे को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं और साल 2018 में भारत और अमेरिका के बीच रणनीतिक साझीदारी लगातार बढ़ने पर संतोष व्यक्त किया।     

उन्होंने नई 2 प्लस 2 वार्ता व्यवस्था और भारत, अमेरिका और जापान के बीच पहले त्रिपक्षीय शिखर सम्मेलन की भी सराहना की।     

दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय और वैश्विक मामलों पर समन्वय के अलावा रक्षा, आतंकवाद रोधी कदमों और ऊर्जा के क्षेत्र में बढ़ते द्विपक्षीय सहयोग को भी सराहा।     

मोदी और ट्रम्प ने सोमवार शाम हुई वार्ता में 2019 में भारत-अमेरिकी संबंधों को और मजबूत बनाने और मिलकर काम करने पर सहमति जताई।

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment