भारत लौटना चाहता है अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम?
अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम के भाई इब्राहिम कास्कर का मुकदमा लड़ रहे वकील श्याम केशवानी का दावा है कि दाऊद भारत लौटना चाहता है लेकिन उसने वापसी के लिए कुछ शर्तें रखीं हैं जो केंद्र सरकार को मंजूर नहीं हैं.
![]() अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (फाइल फोटो) |
केशवानी ने मंगलवार को ठाणे अदालत के बाहर संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि दाऊद की अन्य शर्तों के साथ यह भी शर्त थी कि उसे मुंबई के आर्थर रोड सेंट्रल जेल में रखा जाय.
उन्होंने कहा कि पांच साल पहले 'दाऊद ने अपनी इच्छा प्रख्यात वकील राम जेठमलानी के जरिए सरकार तक पहुंचायी थी लेकिन केंद्र सरकार ने उसकी शर्तें नहीं मानीं.'
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने 1993 में मुंबई में हुए बम विस्फोट मामले में अबू सलेम का प्रत्यर्पण शर्तों के साथ किया था.
मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकवादी हमले के सिलसिले में पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल कसाब को लगभग चार साल तक आर्थर रोड जेल में रखा गया था और बाद में उसे फांसी दे दी गयी थी.
| Tweet![]() |