मेघालय: कॉनरैड संगमा ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, शाह-राजनाथ रहे मौजूद

Last Updated 06 Mar 2018 10:28:28 AM IST

नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के अध्यक्ष कॉनरैड संगमा ने आज मेघालय के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली.


कॉनरैड संगमा ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ

राज्यपाल गंगा प्रसाद ने संगमा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. राज्यपाल ने शिलांग में राजभवन में 11 मंत्रियों को भी शपथ दिलाई.

शपथग्रहण समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली भी मौजूद थे.

संगमा वर्तमान में तूरा लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं. वह लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष पीए संगमा के बेटे हैं. अब उन्हें छह माह के भीतर राज्य विधानमंडल की सदस्यता हासिल करनी होगी.

एनपीपी अध्यक्ष ने रविवार को राज्यपाल से मुलाकात कर 60 सदस्यीय विधानसभा में 34 विधायकों के समर्थन के साथ सरकार बनाने का दावा पेश किया था.

संगमा ने दावा किया कि उन्हें एनपीपी के 19 विधायकों, यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) के छह, पीपल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट (पीडीएफ) के चार, हिल स्टेट पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (एचएसपीडीपी) और भाजपा के दो-दो और एक निर्दलीय विधायक का समर्थन प्राप्त है.

मेघालय की जनता ने खंडित जनादेश दिया था. चुनाव परिणामों में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी थी. केंद्र और मणिपुर में भाजपा की सहयोगी पार्टी एनपीपी मामूली से अंतर के साथ दूसरे नंबर की पार्टी बनी थी.

समयलाइव डेस्क/भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment