कर्नाटक पर नहीं होगा त्रिपुरा चुनावों का असर: सिद्धारमैया

Last Updated 05 Mar 2018 01:59:32 PM IST

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का कहना है कि त्रिपुरा चुनाव परिणाम का प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों पर कोई असर नहीं होगा क्योंकि राज्य में 'मोदी लहर' नहीं है.


कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (फाइल फोटो)

उन्होंने कहा कि भाजपा को बी.एस. येदियुरप्पा की चिंता करनी चाहिए कि कैसे गैरकानूनी तरीके से जमीन को गैर-अधिसूचित करने और खनन लूट को अंजाम देने वाला व्यक्ति राज्य में स्थिर, भ्रष्टाचार मुक्त शासन दे सकता है. भगवा पार्टी मतदाताओं को इसका विश्वास कैसे दिलायेगी.

मुख्यमंत्री ने रविवार को ट्वीट किया, ‘‘त्रिपुरा चुनाव परिणाम के बाद मीडिया में कर्नाटक चुनाव पर इसके प्रभाव को लेकर उत्साह है. 2014 लोकसभा चुनाव के बाद से भाजपा 50 से ज्यादा लोकसभा क्षेत्रों में विधानसभा सीटों पर चुनाव हार चुकी है जबकि महज दो लोकसभा सीटों पर उसे जीत मिली है. इसलिए अपनी संभावनाओं को ना खोयें, यहां कोई मोदी लहर नहीं है.’’
 
 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment