मोदी, कुआंग ने रक्षा एवं व्यापार में सहयोग बढाने पर चर्चा की, सुषमा ने की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वियतनामी राष्ट्रपति ट्रान दाई कुआंग ने रक्षा और व्यापार के क्षेत्रों में सहयोग बढाने के उपायों पर चर्चा की.
![]() क्वांग का राष्ट्रपति भवन में रस्मी स्वागत |
दोनों नेताओं ने परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग सहित कई मुद्दों पर भी बातचीत की. इससे पहले दिन में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने वियतनाम के राष्ट्रपति से मुलाकात की.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि दोनों देशों के बीच की रणनीतिक साझेदारी को आगे और मजबूत बनाने के कदमों पर चर्चा की गयी.
कुआंग का राष्ट्रपति भवन में रस्मी स्वागत किया गया.
कुमार ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्विपक्षीय बातचीत से पहले वियतनाम के राष्ट्रपति ट्रान दाई कुआंग का हैदराबाद हाउस में स्वागत किया.’’
इससे पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा, "और इस तरह हम अपने गणमान्य अतिथि का स्वागत करते हैं. वियतनाम के राष्ट्रपति त्रान दाई क्वांग का राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया."
And this is how we welcome our esteemed guest! Vietnamese President Tran Dai Quang was accorded a ceremonial welcome @RashtrapatiBhvn in the presence of President Shri Ram Nath Kovind and PM @narendramodi pic.twitter.com/QKpc9pHELd
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) March 3, 2018
Warm welcome to the Vietnamese President, Tran Dai Quang and his wife Nguyen Thi Hien on a State visit to India! Vietnam is an important pillar in India's #ActEastPolicy and the two countries share civilizational relationship spanning over 2000 years. pic.twitter.com/XqS3wg9QKD
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) March 2, 2018
राष्ट्रपति क्वांग नई दिल्ली पहुंचने से पहले शुक्रवार को पवित्र बौद्ध तीर्थस्थल बिहार के बोधगया पहुंचे थे.
मोदी और क्वांग आज द्विपक्षीय बैठक करेंगे, जिसके बाद कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है.
राष्ट्रपति क्वांग वियतनाम-भारत बिजनेस फोरम में भी शिरकत करेंगे.
वियतनाम दक्षिणपूर्व एशिया में महत्वपूर्ण साझेदार है और मौजूदा समय में आसियान के लिए भारत का समन्वयक देश है.
दक्षिणपूर्व एशियाई देशों (आसियान) के संगठन के अलावा भारत और वियतनाम पूर्वी एशिया सम्मेलन, मेकोंग गंगा सहयोग, एशिया यूरोप बैठक जैसे क्षेत्रीय फोरम में भी सहयोग कर रहे हैं.
भारत और वियतनाम का 2016-17 में व्यापार 6.24 अरब डॉलर रहा और दोनों पक्षों के बीच व्यापार को 2020 तक 15 अरब डॉलर तक बढ़ाने पर सहमति बनी है. रक्षा क्षेत्र दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों का महत्वपूर्ण स्तंभ बनकर उभरा है.
सुषमा स्वराज ने वियतनाम के राष्ट्रपति से मुलाकात की
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने वियतनाम के राष्ट्रपति त्रान दाई क्वांग से मुलाकात कर द्विपक्षीय संबंधों को और गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा, "सभी क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाकर हमारी समग्र रणनीतिक भागीदारी को और सशक्त पर चर्चा हुई."
EAM @SushmaSwaraj called on President of #Vietnam Tran Dai Quang. Discussion focused on steps to further strengthen our comprehensive strategic partnership by expanding cooperation across all sectors. #ActEastPolicy pic.twitter.com/0FrnYIvaCk
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) March 3, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2017 में वियतनाम का दौरा किया था. इस दौरान दोनों देशों के बीच संबंध रणनीतिक साझेदारी से बढ़कर समग्र रणनीतिक भागीदारी में तब्दील हो गए थे.
राष्ट्रपति क्वांग वियतनाम-भारत बिजनेस फोरम में भी शिरकत करेंगे.
वियतनाम भारत की 'एक्ट ईस्ट पॉलिसी' के तहत दक्षिणपूर्व एशिया में महत्वपूर्ण साझेदार है और मौजूदा समय में दणिक्षपूर्व एशियाई देशों के संघ (आसियान) में भारत का समन्वयक देश है.
आसियान के अलावा भारत और वियतनाम पूर्वी एशिया सम्मेलन, मेकोंग गंगा सहयोग, एशिया यूरोप बैठक जैसे क्षेत्रीय फोरम में भी सहयोग कर रहे हैं.
भारत और वियतनाम का 2016-17 में व्यापार 6.24 अरब डॉलर रहा और दोनों पक्षों के बीच व्यापार को 2020 तक 15 अरब डॉलर तक बढ़ाने पर सहमति बनी.रक्षा क्षेत्र दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों का महत्वपूर्ण स्तंभ बनकर उभरा है.
| Tweet![]() |