गौरी लंकेश हत्याकांड: एसआईटी को मिली कामयाबी, पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया

Last Updated 03 Mar 2018 09:51:46 AM IST

वरिष्ठ पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश हत्या मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दर्ल एसआईटी ने इस सिलसिले में पूछताछ के लिए आज एक व्यक्ति को हिरासत में लिया.


गौरी लंकेश मामले में SIT ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया (फाइल फोटो)

इस मामले के जांच अधिकारी, पुलिस उपायुक्र्त बेंगलुरू पश्चिमी एम एन अनुचेथ ने बताया कि टी नवीन कुमार उर्फ होत्ते मांजा को आठ दिन के लिए हिरासत में लिया गया है. कुमार पहले ही एक अन्य मामले में न्यायिक रिमांड पर है.
     
हालांकि उन्होंने इस संबंध में विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया.
      
उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष पांच सितम्बर को गौरी लंकेश (55) की यहां उनके घर पर अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.


       
पुलिस ने बताया कि कुमार को अवैध रूप से पिस्तौल की गोलियां रखने के आरोप में 19 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था. उसके खिलाफ सशस्त्र अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज किया गया था.
    
इससे पूर्व उसके द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना के आधार पर पुलिस उससे और पूछताछ करना चाहती थी और इसके लिए पुलिस ने अदालत का रूख किया था. अदालत ने उसे आज आठ दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment