भारतीय सेना का मुंहतोड़ जवाब, 48 घंटों में मार गिराए 4 पाकिस्तानी सैनिक

Last Updated 03 Mar 2018 09:43:07 AM IST

जम्मू और कश्मीर में बीते 48 घंटों से जारी गोलीबारी की घटना में भारतीय सेना ने चार पाकिस्तानी सैनिक मार गिराए जबकि दो भारतीय जवान और दो नागरिक घायल हो गए.


(फाइल फोटो)

सूत्रों ने बताया कि राजौरी जिले के पुंछ में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर गुरुवार को शुरू हुई पाकिस्तानी गोलीबारी का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया और इस दौरान चार पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया.

सूत्रों ने बताया, "पाकिस्तानी सेना ने रक्षा और नागरिकों इकाइयों को निशाना बनाने के लिए 120एमएम और 82एमएम मोर्टार का इस्तेमाल किया."

उन्होंने बताया, "पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी और गोलीबारी के दौरान हमारे दो जवान और दो नागरिक घायल हो गए."

इस गोलीबारी में आधा दर्जन आवासीय ढांचा या तो पूरी तरह से या आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया.

प्रशासन ने सीमावर्ती क्षेत्रों के सभी स्कूलों को एहतियात के तौर पर पांच मार्च तक बंद रखने का आदेश दिया है.

 

 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment