जॉर्डन के शाह अब्दुल्लाह-द्वितीय बिन अल हुसैन का राष्ट्रपति भवन में रस्मी स्वागत

Last Updated 01 Mar 2018 11:41:39 AM IST

भारत की यात्रा पर आए जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला (द्वितीय) बिन अल-हुसैन का आज राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया.


जॉर्डन के शाह का राष्ट्रपति भवन में रस्मी स्वागत

जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला तीन दिवसीय यात्रा पर भारत आए हैं.

राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शाह अब्दुल्ला की आगवानी की जहां उन्हें सलामी गारद पेश किया गया.

शाह अब्दुल्ला ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से आज मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की.  जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला ने भारत को ‘दोस्त’ बताया और कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में इस तरह की और अधिक यात्राएं हों.

इससे पहले कल विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शाह अब्दुल्ला से भेंट की थी और दोनों के बीच कारोबार, निवेश, सुरक्षा, पयर्टन और लोगों से लोगों के बीच सम्पर्क समेत अनेक विषयों पर व्यापक चर्चा हुई थी.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा था कि जॉर्डन और भारत के बीच ऐतिहासिक संबंध और मजबूत हुए. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शाह अब्दुल्ला से भेंट की. दोनों नेताओं के बीच कारोबार, निवेश, रक्षा और प्रतिरक्षा, पर्यटन और लोगों से लोगों के बीच सम्पर्क समेत सभी क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत बनाने पर चर्चा हुई.

उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध एक दूसरे के प्रति शुभेच्छा और गर्मजोशी से भरे हैं.

उल्लेखनीय है कि जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला (द्वितीय) बिन अल हुसैन भारत की तीन दिन की यात्रा पर मंगलवार 27 फरवरी को दिल्ली पहुंचे जहां उनकी भव्य अगवानी की गयी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हवाईअड्डे पर उनके स्वागत के लिए प्रोटोकॉल तोड़कर खुद पहुंचे थे.

करीब तीन सप्ताह पहले ही प्रधानमंत्री ने फिलिस्तीन समेत पश्चिम एशिया की अपनी यात्रा के तहत जॉर्डन का दौरा किया था.

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करके कहा था, ‘‘शाह अब्दुल्ला द्वितीय के दिल्ली आगमन पर उनका स्वागत है. इस महीने की शुरुआत में अम्मान में मेरे संक्षिप्त दौरे के बाद फिर से उनसे मुलाकात सुखद है. भारत की उनकी यात्रा हमारे देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और गहरा करेगी. मैं गुरुवार को हमारी बातचीत को लेकर आशान्वित हूं.’’

प्रधानमंत्री मोदी और जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला आज व्यापक बातचीत करेंगे. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि बातचीत में फिलिस्तीन के मुद्दे के साथ ही आतंकवाद, चरमपंथ और उग्रवाद से निपटने के तरीकों पर प्रमुखता से चर्चा हो सकती है.

भारतीय विदेश मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी बयान में बताया गया है कि, जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला द्वितीयी एक मार्च को इस्लामिक हेरीटेज एंड प्रमोटिंग अंडरस्टैंडिंग एंड मॉडरेशन विषय पर आयोजित सम्मेलन में शिरकत करेंगे और व्याख्यान देंगे.

दोनों पक्षों के बीच क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय आपसी हितों और द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा होगी.

शाह अब्दुल्ला के सम्मान में राष्ट्रपति भवन में अतिथि भोज का भी आयोजन किया जाएगा.

भारत और जॉर्डन के बीच द्विपक्षीय सहमति के आधार पर कई समझौतों के ज्ञापन पत्रों पर हस्ताक्षर होंगे.

दोनों देशों के बीच स्वास्थ्य, संस्कृति, सीमा शुल्क में परस्पर सहयोग, जनसंचार और मीडिया और विरासत स्थलों के बारे में कई समझौते हो सकते हैं. जॉर्डन उर्वरक और फॉस्फेट की आपूर्ति कर भारत के खाद्य सुरक्षा में भी महत्वपूर्ण योगदान कर सकता है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment