CBI रिमांड पर कार्ति चिदंबरम, कोर्ट में पेशी आज

Last Updated 01 Mar 2018 10:52:33 AM IST

आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तार कार्ति चिदंबरम को आज दिल्ली की एक कोर्ट में पेश किया जाएगा.


कार्ति चिदंबरम (फाइल फोटो)

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति सीबीआई रिमांड पर हैं. बुधवार को गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने कार्ति को मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सुमित आनंद के समक्ष पेश किया. सीबीआई ने कोर्ट से कार्ति को 15 दिन की रिमांड पर भेजने की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने सिर्फ एक दिन की रिमांड मंजूर की.

कार्ति को बुधवार सुबह सीबीआई के अधिकारियों ने चेन्नई हवाईअड्डे से गिरफ्तार किया जो वहां उनके ब्रिटेन से लौटने का इंतजार कर रहे थे.

सीबीआई ने पिछले साल 15 मई को आईएनएक्स मीडिया को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड द्वारा दी गई मंजूरी में कथित गड़बड़ियों के चलते मामला दर्ज किया था.

मामला कंपनी के 2007 में 305 करोड रुपये की विदेशी पूंजी हासिल करने से संबद्ध है. उस समय पी चिदंबरम देश के वित्त मंत्री थी.

सीबीआई का आरोप है कि इस मामले में कार्ति ने 10 लाख रुपये की राशि प्राप्त की थी.

इस संबंध में प्रवर्तन निदेशालय ने भी धन शोधन का मामला दर्ज किया है.

 

समयलाइव डेस्क/एजेंसी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment