श्रीदेवी का पार्थिव शरीर जल्द पहुंचेगा मुंबई, बुधवार को अंत्योष्टि

Last Updated 27 Feb 2018 08:25:42 PM IST

दुबई में रविवार को जानी मानी अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन के 72 घंटों के बाद उनका पार्थिव शरीर के मंगलवार देर रात मुंबई पहुंचने की उम्मीद है.


श्रीदेवी का पार्थिव शरीर जल्द पहुंचेगा मुंबई (फाइल फोटो)

कपूर और अय्यप्पन परिवार द्वारा मंगलवार शाम जारी बयान के अनुसार, पार्थिव शरीर बुधवार सुबह 9.30 बजे से तीन घंटों के लिए अंधेरी वेस्ट स्थित अभिनेत्री श्रीदेवी के आवास के पास सेलीब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में रखा जाएगा, जिससे उनके प्रशंसक उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दे सकें.

अभिनेत्री श्रीदेवी की अंतिम यात्रा बुधवार को अपराह्न दो बजे क्लब से चलकर लगभग 3.30 बजे विले पार्ले में एस.वी. रोड पर स्थित विले पार्ले वेस्ट सेवा समाज श्मशान घाट पर पहुंचेगी.

घोषणा के अनुसार, पत्रकारों को क्लब और श्मशान घाट में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी.

यह बयान श्रीदेवी के पति बोनी कपूर, उनकी बेटियों खुशी और जाह्नवी कपूर तथा उनके परिवार की तरफ से जारी किया गया.

श्रीदेवी का निधन शनिवार रात दुबई के एक होटल में चक्कर आने पर पानी भरे बाथटब में गिरने से हो गया था. रविवार सुबह इस खबर ने भारतीयों, विशेषकर उनके प्रशंसकों को स्तब्ध कर दिया था.



दुबई प्रशासन ने विभिन्न शासकीय और चिकित्सकीय औपचारिकताओं को पूरा करने के कारण श्रीदेवी की मृत्यु के तीन दिन बाद मंगलवार शाम उनका पार्थिव शरीर उनके परिजनों को सौंपा है.

उनका पार्थिव शरीर एक निजी विमान द्वारा मंगलवार देर रात तक मुंबई पहुंचने की संभावना है.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment