नीरव मोदी की कंपनी फायरस्टार डायमंड ने अमेरिका में दिवालिया आवेदन किया

Last Updated 27 Feb 2018 08:11:05 PM IST

भारत में बैंक धोखाधडी के सबसे बडे मामले में आरोपी नीरव मोदी की अंतर्राष्ट्रीय आभूषण कारोबार कंपनी फायरस्टार डायमंड ने अमेरिका में दिवालिया कानून के तहत संरक्षण का दावा किया है.


बैंक धोखाधडी में आरोपी नीरव मोदी (फाइल फोटो)

भारत में बैंक धोखाधडी के सबसे बडे मामले में आरोपी नीरव मोदी की अंतर्राष्ट्रीय आभूषण कारोबार कंपनी फायरस्टार डायमंड इंक ने कल न्यूयार्क की एक अदालत में अध्याय 11 याचिका दायर की. अदालत की सूचना के अनुसार यह मामला जज सीन एच लेन को आवंटित किया गया है.  नीरव मोदी की अंतर्राष्ट्रीय आभूषण कारोबार कंपनी फायरस्टार डायमंड ने अमेरिका में दिवालिया कानून के तहत संरक्षण का दावा किया है.

कंपनी की वेबसाइट के अनुसार उसका? परिचालन अमेरिका, यूरोप, पश्चिम एशिया व भारत सहित कई देशों में फैला है. उसने अपनी मौजूदा स्थिति के लिए नकदी व आपूर्ति श्रृंखला में दिक्कतों को जिम्मेदार बताया है.

अदालत में दाखिल दस्तावेजों के अनुसार कंपनी ने 10 करोड डालर की आस्तियों व कर्ज का जिव किया है.



कंपनी के अटार्न लेसतातविंटर्स जूरेलर ने इस बारे में भेजे गए ईमेल का कोई जवाब नहीं दिया.

नीरव मोदी, उसके मामा मेहुल चौकसी व उनसे जुडी फर्मों पर पीएनबी से 12,717 करोड रुपये की धोखाधडी का आरोप है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment