सुब्रमण्यम स्वामी ने श्रीदेवी की मौत पर उठाए कई सवाल, जोड़ा दाऊद कनेक्शन

Last Updated 27 Feb 2018 12:17:57 PM IST

भाजपा सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने श्रीदेवी की मौत पर कई सवाल उठाए हैं और उनकी हत्या की आशंका जताई है.


सुब्रमण्यम स्वामी ने श्रीदेवी की मौत पर उठाए सवाल (फाइल फोटो)

स्वामी ने कहा कि मामले में अलग-अलग तरह के तथ्य आ रहे हैं ऐसे में ये मान लेना कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है गलत होगा.

उन्होंने कहा, अभियोजन पक्ष द्वारा घोषाणा किए जाने का इंतजार करें. मीडिया में तथ्य स्थिर नहीं रहते हैं. स्वामी ने कहा कि श्रीदेवी हार्ड लिकर नहीं पीती थीं तो वह उनके शरीर में कैसे चली गई ये सोचने वाली बात है. सीसीटीवी को क्या हुआ? डॉक्टर अचानक मीडिया के सामने आए और कह दिया कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है.

उन्होंने कहा कि फिल्मी अभिनेत्रियों और दाऊद के जो नाजायज रिश्ते हैं उस पर हमें थोड़ा ध्यान देना पड़ेगा.

बता दें कि शुरुआती जांच में पता चला है कि श्रीदेवी की मौत बेहोशी के बाद होटल के कमरे के बाथटब में डूबने से हुई. उनके शरीर में शराब के नमूने मिले हैं.

54 साल की श्रीदेवी का शनिवार को दुबई में निधन हो गया. श्रीदेवी का पार्थिव शरीर तीन दिन बाद भी भारत नहीं लाया जा सका है. उनका पार्थिव शरीर दुबई से भारत लाने में और भी देर हो सकती है.

भारतीय राजनयिक अधिकारियों ने गल्फ न्यूज को बताया कि वे श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को स्वदेश लाने के लिए सभी मंजूरियां मिलने की भरसक कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, उन्होंने इस प्रक्रिया के लिए निश्चित समय नहीं बताया.

संयुक्त अरब अमीरात में भारत के राजदूत नवदीप सिंह सूरी ने इससे पहले भारतीय मीडिया को बताया था कि उन्हें श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को प्रत्यर्पित करने के लिए दुबई प्रशासन से मंजूरी मिल गई है.

हालांकि, एक राजनयिक सूत्र ने बताया कि इस मामले में नए घटनाक्रम से सार्वजनिक अभियोजन पक्ष को अवगत कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि भारतीय दूतावास मंजूरी के लिए दुबई प्रशासन के संपर्क में है और उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही इसकी मंजूरी मिल जाएगी.

 

समयलाइव डेस्क/आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment