कनाडा के पीएम एक सप्ताह की भारत की यात्रा पर

Last Updated 18 Feb 2018 04:22:00 AM IST

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडू भारत की एक सप्ताह की यात्रा पर शनिवार देर शाम यहां पहुंचे.


कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडू दिल्ली पहुंचने के बाद हाथ हिलाकर अभिनंदन करते हुए.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंतण्रपर  ट्रूडू 17 से 23 फरवरी तक की भारत की यात्रा पर आए हैं. मोदी अप्रैल 2015 में कनाडा की यात्रा पर गए थे, जबकि कनाडा के प्रधानमंत्री नवंबर 2012 में भारत आए थे.

हवाई अड्डे पर केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने उनकी अगवानी की. उनके साथ उनकी पत्नी, तीन बच्चे और एक बड़ा आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल भी आया है.   

ट्रूडू रविवार को आगरा जाएंगे और ताजमहल का दीदार करेंगे. वह सोमवार को अहमदाबाद में रहेंगे और शाम को मुंबई पहुंचेंगे. मंगलवार को वह मुंबई में कनाडा-भारत बिजनेस फोरम में भाग लेंगे और बुधवार को अमृतसर जाएंगे. वहां स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने के बाद वह दिल्ली लौटेंगे.

शुक्रवार 23 फरवरी को उनका राजधानी में राष्ट्रपति भवन में रस्मी स्वागत किया जाएगा. बाद में उनकी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भेंट के बाद प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक होगी और शाम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात के बाद वह स्वदेश लौट जाएंगे.

सहारा न्यूज ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment