कृषि एवं किसानों के मुद्दे पर प्रधानमंत्री ने दो दिवसीय बैठक बुलाई

Last Updated 14 Feb 2018 03:09:00 PM IST

किसानों की समस्याओं पर विचार करने एवं उनका समाधान निकालने की पहल के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 19 फरवरी को दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन बुलाया है.


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 19 फरवरी को दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में कृषि क्षेत्र से जुडे अल्पकालिक एवं दीर्घकालिक महत्व के विषयों और 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को हासिल करने के उपायों पर चर्चा की जायेगी.

कृषि सचिव एस के पटनायक ने ''पीटीआई भाषा'' को बताया कि राष्ट्रीय सम्मेलन 2022 का आयोजन राष्ट्रीय राजधानी स्थित पूसा परिसर में होगा और इसका आयोजन कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय कर रहा है.

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस सम्मेलन में 20 फरवरी को हिस्सा लेंगे.

इस सम्मेलन में कृषि मंत्री राधामोहनसिंह, नीति आयोग, कृषि मूल्य परामर्श निकाय, राज्य विविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी एवं किसान संगठनों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं.



सम्मेलन में पहले दिन कृषि विशेषज्ञ एवं अधिकारी किसानों की समस्याओं पर चर्चा करेंगे. इस संबंध में अगले दिन सिफारिशें पेश की जायेंगी. इसी दिन प्रधानमंत्री सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment