राजनाथ ने जम्मू-कश्मीर के डीजीपी से ली हमले की जानकारी

Last Updated 10 Feb 2018 11:34:36 AM IST

केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू में सैन्य शिविर पर हुए आतंकवादी हमले के संबंध में आज जम्मू-कश्मीर के पुलिस प्रमुख से बातचीत की और जम्मू में सेना के शिविर पर हुए आतंकी हमले से उपजे हालात का जायजा लिया.


केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)

गृहमंत्री के कार्यालय से किये गए ट्वीट के अनुसार, फोन पर हुई बातचीत में गृह मंत्री ने जम्मू में सैन्य शिविर पर हुए आतंकवादी हमले के संबंध में पुलिस महानिदेशक एस.पी. वैद्य से विस्तृत जानकारी मांगी है.

ट्वीट में बताया गया है, ‘‘पुलिस महानिदेशक ने उन्हें स्थिति से अवगत कराया. केन्द्रीय गृह मंत्रालय हालात पर करीब से नजर रखे हुए है.’’

अधिकारियों ने बताया कि जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने आज तड़के जम्मू के सुंजवान स्थित सैन्य शिविर पर हमला कर दिया. इसमें सेना के तीन कर्मी और एक सैन्यकर्मी की बेटी घायल हो गयी है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment