केंद्र सरकार ने इस वर्ष से हज सब्सिडी खत्म की

Last Updated 16 Jan 2018 04:32:59 PM IST

केंद्र सरकार ने इस वर्ष से हज यात्रियों को यात्रा पर मिलने वाली सब्सिडी खत्म करने का फैसला किया है. सरकार ने यह निर्णय सुप्रीम कोर्ट के 2012 के फैसले के मद्देनजर किया है.


अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (फाइल फोटो)

अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने संवाददाताओं से कहा कि हज यात्रियों को 2018 से यात्रा सब्सिडी नहीं मिलेगी. सरकार ने यह निर्णय उच्चतम न्यायालय के 2012 के फैसले के मद्देनजर किया है जिसमें हज सब्सिडी 2022 तक धीरे-धीरे खत्म करने का निर्देश दिया गया था.

केंद्र सरकार ने इस वर्ष से हज यात्रियों को यात्रा पर मिलने वाली सब्सिडी खत्म करने का फैसले पर मुख्तार अब्बास नकवी ने बताया कि इस वर्ष देश से हज पर जाने वाले लोगों का कोटा पांच हजार बढा दिया गया है और अब एक लाख 75 हजार यात्री हज पर मक्का मदीना जाएंगे.



इनमें से एक लाख 41 हाजी हज कमेटी के माध्यम से जाएंगे. पिछली बार कुल एक लाख 70 हजार लोग हज करने गये थे. इस बार तेरह सौ गैर महरम महिलाएं भी हज पर जाएंगी.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment