तमिलनाडु में 'जल्लीकट्टू' के दौरान 3 लोगों की मौत

Last Updated 16 Jan 2018 05:05:14 PM IST

तमिलनाडु के विभिन्न स्थानों पर जल्लीकट्टू या सांड को काबू करने के पारंपरिक खेल के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.


तमिलनाडु में 'जल्लीकट्टू' के दौरान 3 लोगों की मौत (फाइल फोटो)

चेन्नई से 500 किलोमीटर दूर शिवगंगा जिले के एक गांव में एक सांड के हमले में दो लोगों की मौत हो गई. हमले में लगभग 50 लोग घायल हुए हैं.

इसी क्रम में त्रिची जिले में जल्लीकट्ट के दौरान एक सांड़ के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.

इस बीच, मदुरै जिले के अलंगनल्लूर में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी और उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने संयुक्त रूप से जल्लीकट्टू को हरी झंडी दिखाई.

इस आयोजन में लगभग 1000 सांडों और साड़ों को काबू करने के लिए 1,200 लोगों ने भाग लिया.

जल्लीकट्टू तमिलनाडु का पारंपरिक खेल है, जो पोंगल उत्सव का हिस्सा है.



खेल जीतने वाले को और बेतरतीब बैल के मालिकों को नकद पुरस्कार, उपभोक्ता टिकाऊं वस्तुएं, दोपहिया वाहन और अन्य पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता है.

इस वर्ष अलंगनल्लूर के आयोजन में पुरस्कारों की सूची में दो कारें भी रखी गई हैं.

इस बार का पहला 'जल्लीकट्टू' कार्यक्रम 14 जनवरी को मदुरै में आयोजित किया गया.

 

 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment