कांग्रेस की सरकारें पत्थर रखकर गुमराह करती रही-मोदी

Last Updated 16 Jan 2018 03:55:06 PM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस सरकारों पर योजनाओं के पत्थर रखकर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार वायदें पूरे करती है तथा यह रिफाइनरी भी 2022 तक तैयार होकर यहां की तकदीर और तस्वीर बदल देगी.


कांग्रेस की सरकारें पत्थर रखकर गुमराह करती रही-मोदी

मोदी ने आज पचपदरा में जनसभा में संतों एवं स्वतांता सेनानियों को याद करते हुए कहा कि कांग्रेस का काम पत्थर जड़कर जनता को गुमराह करने वाला तथा चुनावों में गरीबी हटाओं के नारे देने का रहा लेकिन हम गरीब का सशक्तिकरण करना चाहते हैं. यही वजह रही कि हमने वन रैंक ,वन पेंशन का वायदा पूरा किया तथा प्रधानमंत्री जन धन योजना लागू की जिसमें आज 72 हजार करोड़ रुपए जमा हो चुके हैं.

रिफाइनरी की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा कि आज से कार्य आरंभ हो जाएगा तथा यहां से नई ऊर्जा मिलेगी जो देश के हर कौने कौने तक पहुंचेगी. यह भी पता चलेगा कि योजनाएं पत्थर रखने से नहीं बल्कि उन्हें पूरा करने तथा उसका लाभ गरीबों तक पहुंचाने वाली सरकार भी होती है.

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment