जया टीवी और शशिकला के कई ठिकानों पर आयकर का छापा
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में आयकर विभाग ने आज कर चोरी के संदेह में ऑपरेशन क्लीन मनी के तहत जया टीवी और उसके सहयोगियों के खिलाफ छापामार कार्रवाई की.
![]() जया टीवी, शशिकला के ठिकानों पर आयकर का छापा |
सूत्रों ने बताया कि कथित कर चोरी के संदेह में तमिल टीवी चैनल के परिसरों की तलाशी ली गयी. कहा जाता है कि यह टीवी चैनल अन्नाद्रमुक नेताओं वीके शशिकला और टीटीवी दिनाकरण का पक्ष लेता है.
आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि उनके खिलाफ लगे आरोपों में मुखौटा कंपनियां, संदिग्ध निवेश, धन की संदिग्ध आवाजाही और खातों में हेर-फेर शामिल है.
सूत्रों का कहना है कि यहां टीवी चैनल के अकाउंट सेक्शन में हुई छापेमारी ऑपरेशन क्लीन मनी का हिस्सा है.
उन्होंने बताया कि मिडास डिस्टिलरिज और जाज सिनेमाज के परिसर की भी तलाशी ली गयी है.ऐसा माना जाता है कि मिडास डिस्टिलरिज और जाज सिनेमाज दोनों ही जया टीवी से जुड़े लोगों से संबंधित हैं.
जया टीवी ने भी अपनी खबर में अपने परिसरों तथा जाज सिनेमाज में आयकर द्वारा छापेमारी की बात कही है.
सूत्रों ने बताया कि आज सुबह 10 से ज्यादा समूहों ने छापेमार कार्वाई की.
| Tweet![]() |