भारत श्रीलंका को ईधन की अतिरिक्त आपूर्ति भेज रहा है : मोदी

Last Updated 09 Nov 2017 04:25:08 AM IST

श्रीलंका में ईधन की कमी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि भारत अपने पड़ोसी देश को ईधन की अतिरिक्त आपूर्ति भेज रहा है.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (file photo)

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने आज रात ट्वीट किया,   श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना के साथ टेलीफोन पर हुई बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बताया कि भारत श्रीलंका को अतिरिक्त ईधन भेज रहा है और विकास में सहयोग के लिए भारत के सतत समर्थन का भरोसा दिलाया.  

लंका इंडियन ऑयल कंपनी (एलआईओसी) को कल ईधन की किल्लत के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा था. पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल के लिए गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लगी थीं.
हालांकि, कंपनी ने इस आरोप को  शरारतपूर्ण  बताकर खारिज कर दिया कि श्रीलंका में ईधन संकट के लिए वह जिम्मेदार है.

श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्र मसिंघे ने भी इंडियन ऑयल कंपनी की सहयोगी इकाई एलआईओसी को ईधन संकट का जिम्मेदार करार देने से इनकार कर दिया है.

उन्होंने कल संसद में कहा, मैं इससे सहमत नहीं हूं कि एलआईओसी को जिम्मेदार करार देना चाहिए.
 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment