प्रिंस ऑफ वेल्स की भारत यात्रा बुधवार से

Last Updated 08 Nov 2017 05:57:50 AM IST

प्रिंस ऑफ वेल्स चार्ल्स फिलिप आर्थर और डचेस ऑफ कार्नवाल कैमिला पार्कर बॉवेल्स बुधवार को भारत की दो दिन की यात्रा पर आ रहे हैं.




प्रिंस ऑफ वेल्स चार्ल्स फिलिप आर्थर और डचेस ऑफ कार्नवाल कैमिला पार्कर बॉवेल्स (फाइल फोटो)

शाही दंपत्ति चार देशों सिंगापुर, मलयेशिया, ब्रुनेई एवं भारत की दस दिन की विदेश यात्रा के क्रम में यहां आ रहे हैं. अधिकारियों के अनुसार इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना है.

शाही दंपत्ति बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे यहां पहुंचेंगे और रात आठ बजे हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलेंगे. प्रिंस चाल्र्स की प्रधानमंत्री से द्विपक्षीय बैठक में विभिन्न मुद्दों पर व्यापक विचार विमर्श होगा.

इन मुद्दों में अगले साल अप्रैल में होने वाले राष्ट्रमंडल शासन प्रमुखों की बैठक, जलवायु  परिवर्तन, सतत विकास लक्ष्य, आर्थिक सहयोग आदि शामिल होंगे. वह अगले दिन शाम पांच बजे स्वदेश रवाना हो जाएंगे. प्रिंस ऑफ वेल्स की यह नौवीं भारत यात्रा होगी.

भारत एवं ब्रिटेन के बीच द्विपक्षीय कारोबार 12.19 अरब डॉलर का है. ब्रिटेन में भारत तीसरा सबसे बड़ा निवेशक एवं दूसरा सबसे बड़ा रोजगार सृजक हैं.

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment