बेल्जियम से मित्रवत संबंधों के विस्तार पर चर्चा

Last Updated 08 Nov 2017 06:06:54 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के लिए बेल्जियम के राजा फिलिप से वार्ता की.


नई दिल्ली : हैदराबाद हाउस में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बेल्जियम के राजा फिलिप.

मोदी से मुलाकात से पहले विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने भारत दौरे पर आए गण्यमान्य अतिथि से मुलाकात की. वर्ष 2013 में गद्दी पर बैठने के बाद फिलिप अपने पहले भारत दौरे पर रविवार को यहां पहुंचे थे.

मोदी और बेल्जियाई नरेश के बीच हैदराबाद हाउस में वार्ता हुई. फिलिप के साथ छह मंत्री और एक शक्तिशाली व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल भी भारत दौरे पर आया है जिसमें 86 बेल्जियाई कंपनियों के सीईओ भी शामिल है.

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक भारत बेल्जियम के लिये दूसरा सबसे बड़ा निर्यात केंद्र है और यूरोपीय संघ के बाहर उसका तीसरा सबसे बड़ा व्यापार साझेदार.

वर्ष 2016-17 में द्विपक्षीय कारोबार 13.28 अरब अमेरिकी डॉलर का था. भारत से बेल्जियम को किया जाने वाला निर्यात जहां 5.65 अरब अमेरिकी डॉलर का था वहीं बेल्जियम से भारत आने वाला कुल आयात 6.62 अरब अमेरिकी डॉलर का था.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, स्वराज ने बेल्जियम के राजा फिलिप से मुलाकात की. इस दौरान गर्मजोशी भरे मित्रवत संबंधों को और विस्तार देने पर चर्चा हुई. फिलिप और उनकी पत्नी रानी मैथिल्डे का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया.

सहारा न्यूज ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment