दुनिया के हर हिस्से में है वंशवाद : कांग्रेस

Last Updated 12 Sep 2017 07:16:39 PM IST

कांग्रेस ने पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के अमेरिका में कैलिफोर्निया विश्विद्यालय में वंशवाद को सामान्य बताने संबंधी बयान का बचाव करते हुए सोमवार को कहा कि यह प्रथा भारत ही नहीं एशिया, अफ्रीका, यूरोप के विभिन्न देशों के साथ ही अमेरिका और कनाडा में भी है.


कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा (फाइल फोटो)

कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने संवाददाता सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता तथा सूचना प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी की वंशवाद पर दिए गए श्री गांधी के भाषण की आलोचना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि दुनिया के सभी देशों में वंशवाद है. नेहरू परिवार में वंशवाद के संबंध में उन्होंने कहा कि इस परिवार की पांच पीढ़ियों ने देश की जनता की सेवा की है.
      
शर्मा ने कहा कि देश की जनता ने ही पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी तथा राजीव गांधी को प्रधानमंत्री बनाया था. जनता ने 1975 से 1977 के बीच के कुछ समय के अंतराल के बाद 1980 में फिर श्रीमती गांधी को भारी मतों से देश का प्रधानमंत्री चुना और उसके बाद श्री राजीव गांधी को यह जिम्मेदारी मिली.
      
उन्होंने कहा कि इंदिरा जी देश की सूचना और प्रसारण मंत्री भी रही हैं. इस मंत्रालय को संभालने वाली श्रीमती ईरानी सबसे कम पढ़ीलिखी मंत्री हैं. उम्मीद की जानी चाहिए कि उन्होंने जिस तरह से मानव संसाधन मंत्रालय का हाल किया वह हाल इस मंत्रालय का नहीं करेंगी.


        
प्रवक्ता ने कहा कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जब आजादी की लड़ाई के दौरान जेल गए थे, तब उन्हें मालूम नहीं था कि एक दिन वह देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा कि वंशवाद की राजनीति करके देश की जनता की सेवा करने में कहीं प्रतिबंध नहीं है. कांग्रेस उन लोगों की आलोचना को स्वीकार नहीं करती है जिनका देश की आजादी में कोई योगदान नहीं रहा है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment