भारत और बेलारूस के द्विपक्षीय संबंध मजबूत 10 समझौतों पर हस्ताक्षर

Last Updated 12 Sep 2017 05:10:38 PM IST

भारत और बेलारूस ने द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊर्जा प्रदान करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को व्यापक बनाने से संबंधित 10 समझौतों पर हस्ताक्षर किया. दोनों देशों ने रक्षा सहित संयुक्त विकास के विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग की संभावना पर विचार विमर्श किया.


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्सांद्र लुकाशेंको (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्सांद्र लुकाशेंको के बीच हुई विस्तृत बातचीत के बाद दोनों देशों ने आर्थिक संबंधों को नये सिरे से मजबूत बनाने पर ध्यान देने पर सहमति व्यक्त की और इस बात पर जोर दिया कि दोनों देशों में कारोबार और निवेश को बढ़ावा देने की अपार संभावनाएं हैं.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मीडिया बयान में कहा कि हम मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत रक्षा क्षेत्र में संयुक्त विकास, विनिर्माण को बढ़ावा देंगे.

राष्ट्रपति ए जी लुकाशेंको से वार्ता के बाद मोदी ने कहा कि हमने अपने रिश्तों की संरचना की समीक्षा की है. हम आर्थिक संबंधों में विविधता लाने के लिए काम करेंगे.  

भारत और बेलारूस ने तेल और गैस सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा, शिक्षा एवं खेल समेत द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के 10 समझौतों पर दस्तखत किए.

इससे पहले, बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्सांद्र लुकाशेंको का भारत यात्रा पर आने के बाद आज राष्ट्रपति भवन में पारंपरिक स्वागत किया गया. उनका यह दौरा ऐसे वर्ष में हो रहा है जब बेलारूस और भारत राजनयिक संबंधों की स्थापना की 25वीं सालगिरह मना रहे हैं. वे द्विपक्षीय संबंधों को और गहरा बनाने पर चर्चा करेंगे.

राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लुकाशेंको की अगवानी की. लुकाशेंको ने गार्ड आफ आनर का निरीक्षण किया.

विदेश मंत्रालय ने बताया है कि मोदी और लुकाशेंको द्विपक्षीय संबंधों विशेषकर रक्षा, व्यापार और निवेश में गति देने समेत व्यापक मुद्दों पर चर्चा करेंगे. दोनों पक्ष आपसी हितों वाले क्षेत्रीय और बहुपक्षीय मुद्दों पर अपने विचार और राय का आदान-प्रदान करेंगे.

इससे पहले, बेलारूस के राष्ट्रपति ने राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर जाकर श्रद्धांजलि दी.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया कि लुकाशेंको ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से भी मुलाकात की और संबंधों को गहरा बनाने पर जोर दिया.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने लुकाशेंको से भेंट की और द्विपक्षीय संबंधों को और गहरा बनाने के कदमों के बारे में चर्चा की.



लुकाशेंको के साथ आए प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों के लिए एक बिजनेस फोरम और समानांतर बैठकें भी आयोजित की गई हैं, जिससे वह अन्य क्षेत्रों में भी कारोबारी अवसर की तलाश कर सकते हैं.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उनकी मुलाकात हैदराबाद हाउस में होगी, जहां प्रतिनिधि मंडल स्तर की वार्ता होगी.

दोनों पक्ष आपसी हितों वाले क्षेत्रीय और बहुपक्षीय मुद्दों पर अपने विचार और राय का आदान-प्रदान करेंगे.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment