राजनाथ सिंह का सकारात्मक रवैया कश्मीरियों के घावों पर मरहम का काम करेगा: महबूबा
जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने राज्य से जुड़े विभिन्न विषयों के बारे में केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के बयानों का स्वागत करते हुए कहा कि उनका सकारात्मक रूख जनता के घावों पर मरहम लगाने का काम करता रहेगा.
![]() राजौरी : केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह राजौरी के नोशेरा सेक्टर में एक सीमावर्ती शिविर में बच्चों के साथ. |
सुश्री मुफ्ती ने यहां जारी एक बयान में कहा कि श्री सिंह का यह वक्तव्य स्वागत योज्ञ है कि जम्मू कश्मीर के विशेष दज्रे के संबंध में केन्द्र सरकार राज्य के लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ नहीं करेगी और न ही इसे अनदेखा करेगी.
श्री सिंह ने जो सकारात्मकता दिखाई है उसमे विश्वास बढ़ाने के उपाय,सह अस्तित्व ,दीर्घकालिक शांति और राज्य के लोगों के लिए समृद्धि झलकती है.
उन्होंने श्री सिंह की उस घोषणा का भी स्वागत किया जिसमें उन्होने कहा था कि प्रधानमंत्री विकास पैकेज को बढ़ाकर एक लाख करोड़ रूपए किया जाएगा जो राज्य के विकास के लिए एक क्रांतिकारी कदम साबित होगा.
| Tweet![]() |