तमिलनाडु के प्रदर्शनकारी किसानों ने आत्महत्या करने की धमकी दी

Last Updated 12 Sep 2017 01:13:47 AM IST

ऋण माफी और दूसरी मांगों को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में अलग-अलग और अनोखे तरीकों का सहारा लेने वाले तमिलनाडु के किसानों का अब कहना है कि उनकी नग्न जुलूस निकालने की योजना है और वे आत्महत्या भी कर सकते हैं.


तमिलनाडु के प्रदर्शनकारी किसान (File photo)

सोमवार को किसानों ने जंतर-मंतर के पास मार्च किया और उन्होंने केवल कमर से नीचे कपड़े पहने थे. उन्होंने केंद्र से 40,000 करोड़ रुपये के सूखा राहत पैकेज, अपनी फसलों के लिए बीमा तथा कावेरी प्रबंधन बोर्ड की स्थापना करने की अपनी मांगें दोहरायीं.

संसद मार्ग पुलिस ने करीब 25 किसानों को हिरासत में लिया.

किसानों के नेता पी अय्याक्कन्नू ने कहा, मंगलवार को हम नग्न जुलूस निकालेंगे. अगर हमारी मांगें पूरी नहीं हुई तो हम अपना  गला काटकर आत्महत्या भी कर लेंगे.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment