राम रहीम, आसाराम और रामपाल फर्जी बाबा
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक रविवार को इलाहाबाद में श्रीबाघम्बरी मठ में हुई. इसमें अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेन्द्र गिरि, महामंत्री महंत हरि गिरि महराज सहित सभी अखाड़ों के प्रमुख लोग शामिल हुए.
![]() राम रहीम, आसाराम और रामपाल फर्जी बाबा (फाइल फोटो) |
इस दौरान 14 फर्जी बाबाओं की सूची जारी की गयी. इनका सामाजिक बहिष्कार करते हुए इनकों अर्धकुंभ मेले में न घुसने की बात कही गयी. कहा गया कि शासन और प्रशासन के अफसरों को यह सूची सौंपकर अनुरोध किया जाएगा कि जांच कर इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये, ताकि ये लोग करोड़ों सनातन धर्मावलंबियों को गुमराह न कर सकें.
अखाड़ा परिषद की बैठक अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरि की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कई प्रस्ताव पारित हुए.
फर्जी बाबाओं की सूची जारी करते हुए महंत हरि गिरि महराज ने बताया कि इस सूची में आसाराम बापू उर्फ आशुमल शिरमलानी, सुखविन्दर कौर उर्फ राधे मां, सच्चिदानन्द गिरि उर्फ सचिन दत्ता, गुरमीत सिंह सच्चा डेरा सिरसा, ओमबाबा उर्फ विवेकानंद झा, निर्मल बाबा, इच्छाधारी भीमानन्द उर्फ शिवमूर्ति द्विवेदी, स्वामी असीमानन्द, ऊ नम: शिवाय बाबा, नारायण साईं, रामपाल और इलाहाबाद के कुशमुनि, वृहस्पति व मलखान हैं.
| Tweet![]() |