वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या मामले में SIT को कुछ सुराग मिले : कर्नाटक गृहमंत्री
Last Updated 10 Sep 2017 07:05:50 AM IST
कर्नाटक के गृह मंत्री रामालिंगा रेड्डी ने बताया कि पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश की हत्या मामले में जांच कर रही एसआईटी को इस संबंध में कुछ सुराग मिले हैं.
![]() गौरी लंकेश (file photo) |
राज्य सरकार ने पत्रकार की हत्या मामले में जांच के लिये पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) (खुफिया) बी के सिंह की अगुवाई में 21 सदस्यीय विशेष जांच दल बनाया था. कल राज्य सरकार ने इस संबंध में कोई भी सूचना देने वाले को 10 लाख रपये का इनाम देने की घोषणा की थी.
उन्होंने यहां संवाददाताओं को बताया, जांच जारी है. उन्हें कुछ सुराग मिले हैं लेकिन मैं मीडिया के सामने सबकुछ खुलासा नहीं कर सकता.
इस बीच गौरी लंकेश की मां इंदिरा लंकेश ने आज मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से उनके आधिकारिक निवास पर मुलाकात की और दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने का अनुरोध किया.
| Tweet![]() |