केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ ने जम्मू कश्मीर के दौरे के पहले दिन 20 प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात की

Last Updated 10 Sep 2017 06:34:44 AM IST

केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू कश्मीर के अपने चार दिवसीय दौरे के पहले दिन विभिन्न वर्गों के 20 से अधिक प्रतिनिधिमंडलों से आज मुलाकात की.


कश्मीर घाटी में सामाजिक, व्यापार, यात्रा और व्यापारिक संगठनों के लगभग 24 प्रतिनिधिमंडलों ने सिंह से मुलाकात की.

सुबह यहां पहुंचे सिंह ने कहा कि वह खुले दिमाग के साथ आए हैं और राज्य की समस्याओं का हल तलाशने में सरकार की मदद करने वाले किसी भी व्यक्ति से मिलने के लिए तैयार हैं.

अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर घाटी में सामाजिक, व्यापार, यात्रा और व्यापारिक संगठनों के लगभग 24 प्रतिनिधिमंडलों ने सिंह से मुलाकात की. यात्रा एजेंटों, होटल और रेस्त्रां मालिकों और शिकारा तथा हाउस बोट एसोसिएशनों के प्रतिनिधिमंडलों ने भी गृह मंत्री से मुलाकात की.

सिंह ने कश्मीरी पंडितों, सिखों, शिया, गुज्जरों और बक्करवाला समेत विभिन्न समुदायों का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिनिधिमंडलों के साथ भी बात की.
अधिकारियों ने बताया कि फल उत्पादकों और स्वरोजगार वाली महिलाओं ने भी मंत्री से मुलाकात की.

प्रतिनिधिमंडलों ने सिंह को अपनी समस्याओं से अवगत कराया और इस संबंध में ज्ञापन सौंपा. ये बैठकें तीन घंटे से अधिक समय तक चलीं.

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि सिंह ने राज्यपाल एन एन वोहरा से शनिवार की शाम यहां राजभवन में मुलाकात की और राज्य में व्याप्त चुनौतियों से संबंधित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की.

वोहरा ने सुरक्षा संबंधित मुद्दों के अलावा प्रशासनिक मशीनरी के प्रभावशाली और जवाबदेह कामकाज, भष्टाचार के खात्मे, युवाओं के शैक्षिक हितों और ग्रामीण तथा शहरी स्थानीय स्वशासी निकायों के लंबित चुनावों को जल्द कराने पर जोर दिया.

सिंह ने जम्मू कश्मीर के लिए 80 हजार करोड़ रुपये के प्रधानमंत्री विकास पैकेज (पीएमडीपी) को लागू किये जाने की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को काम  शीघ पूरा करने के निर्देश दिये.

अधिकारियों ने बताया कि मंत्री की अध्यक्षता में हुई एक समीक्षा बैठक में बताया गया कि केन्द्र पहले ही पैकेज के 78 प्रतिशत के लिए 62,599 करोड़ रपये मंजूर कर चुका था और 22,000 करोड़ रुपये जारी किये जा चुके हैं.

मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह, राज्य के मुख्य सचिव बी बी व्यास और केन्द्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारी इस बैठक में शामिल हुए.

एक अधिकारी ने बताया पीएमडीपी के तहत 63 परियोजनाओं की कुल लागत 80,068 करोड़ रुपये है. परियोजना में बाढ़ प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिए सहायता भी शामिल हैं. इस उद्देश्य के लिए 1,200 करोड़ रपये दिये गये है. 

राष्ट्रीय राजमार्ग के चेनानी- नाशरी खंड के चार लेन का काम पूरा हो गया है. इस परियोजना की लागत 781 करोड़ रपये है और इसमे भारत की सबसे बड़ी सड़क सुरंग शामिल है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सात नवम्बर 2015 को पीएमडीपी की घोषणा की थी जिसमे 15 केन्द्रीय मंत्रालयों से संबंधित 63 परियोजनाएं कवर होती है.

अधिकारियों ने बताया कि 63 परियोजनाओं में से पांच पूरी हो गयी है.

उन्होंने बताया कि जम्मू और श्रीनगर में सेमी-रिंग सड़कों के लिए भूमि अधिग्रहण का काम दो महीनों के अन्दर पूरा हो जायेगा. राष्ट्रीय राजमार्ग के जम्मू-उधमपुर खंड पर चार लेन बनाने का काम लगभग पूरा होने वाला है जबकि राज्य में 43,000 करोड़ रुपये की लागत वाली 19 सड़क परियोजनाएं लागू की गयी है.

राज्य में प्रेषण और वितरण नेटवर्क को सुधारने के लिए उर्जा सेक्टर में 5,810 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है.

अवंतीपुरा और जम्मू में एम्स के निर्माण के लिए दो-दो हजार करोड़ रुपये उपलब्ध कराये गये हैं और लगभग 91 करोड़ रुपये जारी कर दिये गये हैं.

इसके अलावा आईआईटी जम्मू और आईआईएम जम्मू ने अस्थाई परिसरों में काम करना शुरू कर दिया है और स्थाई परिसरों को स्थापित करने का काम चल रहा है.

अधिकारियों ने बताया कि स्वास्थ्य सेक्टर परियोजनाओं को पूरा करने के लिए 900 करोड़ रुपये मंजूर किये गये है और 200 करोड़ रुपये का इस्तेमाल किया जा चुका है.

सिंह ने जम्मू, पीओके के प्रवासियों और कश्मीर पंड़ितों की पुनर्वास योजना की समीक्षा की.

मंत्री ने शहरी विकास, सौर उर्जा, बागवानी और पर्यटन से संबंधित अन्य विकासात्मक परियोजनाओं की प्रगति का भी आकलन किया.

मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार पीएमडीपी को लागू करने और सभी अन्य मोचरे पर पूरा समर्थन करेगी.

इससे पूर्व श्रीनगर हवाई अड्डे पहुंचे सिंह की अगवानी उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने की.

अधिकारियों ने बताया कि राज्य में ठहरने के दौरान गृह मंत्री शीर्ष नागरिक प्रशासन और सुरक्षा अधिकारियों से मुलाकात करने के अलावा राज्यपाल एन एन वोहरा से मुलाकात कर सकते हैं.

उन्होंने बताया कि सिंह का दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में खानबल जाने का भी कार्यक्रम है जहां वह सीआरपीएफ और पुलिस के अधिकारियों से बातचीत करेंगे.

दक्षिण कश्मीर पिछले डेढ़ साल से हिंसा से जूझ रहा है और वहां सुरक्षाबलों तथा आतंकवादियों के बीच कई मुठभेड़ हुई है.

उन्होंने बताया कि सिंह चार दिवसीय दौरे के दौरान राजौरी जिले के नौशेरा और जम्मू भी जाएंगे.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment