मोदी के पर्यटन मंत्री अल्फोंस बोले, अपने देश में बीफ खाकर भारत आएं पर्यटक

Last Updated 08 Sep 2017 12:09:51 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए कैबिनेट विस्तार के बार पहली बार मंत्रिमंडल में शामिल हुए केंद्रीय पर्यटन मंत्री अल्फोंस कनन्नथानम ने विदेशी पर्यटकों को सलाह दी है कि वे अपने देश में बीफ खाकर भारत आएं.


केंद्रीय पर्यटन मंत्री अल्फोंस कनन्नथानम (फाइल फोटो)

ओडिशा में इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर के 33वें सालाना समारोह में बोलते हुए अल्फोंस कनन्नथानम ने यह बात कही.

उनसे सवाल किया गया था कि कुछ राज्यों में बीफ पर प्रतिबंध लगा हुआ है. इस प्रतिबंध का सबसे ज्यादा प्रभाव देश के टूरिज्म सेक्टर पर पड़ेगा? इसके जवाब में अल्फोंस कनन्नथानम ने कहा वे लोग अपने देश में बीफ खा सकते हैं तो भारत आने से पहले वे वहीं गोमांस खाकर आएं.

इससे पहले अल्फोंस कनन्नथानम ने कहा था कि केरल के लोगों को बीफ मिलता रहेगा. उन्होंने कहा था जैसे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा था कि राज्य में बीफ की कमी नहीं होगी वैसे ही केरल में भी लोगों को यह मिलता रहेगा.

उन्होंने कहा था कि भाजपा ने यह कभी नहीं कहा कि गोमांस नहीं खाया जा सकता. साथ ही उन्होंने कहा था कि हम देश के किसी भी हिस्से में लोगों के खानपान की आदतें तय नहीं कर सकते हैं.

 

 

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment