Video: नव नियुक्त रक्षा मंत्री सीतारमण ने संभाली कमान, बनी पहली पूर्णकालिक महिला रक्षा मंत्री

Last Updated 07 Sep 2017 11:27:28 AM IST

नव नियुक्त रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज रक्षा मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया. वह देश की पहली पूर्णकालिक महिला रक्षा मंत्री हैं.


सीतारमण ने संभाली रक्षा मंत्रालय की कमान

हांलाकि इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी भी रक्षा मंत्री रह चुकी हैं लेकिन उन्होंने बतौर प्रधानमंत्री रक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार अपने पास रखा था.

सीतारमण सुबह साढे दस बजे साउथ ब्लाक पहुंची और रक्षा मंत्रालय का कामकाज संभाला. इस मौके पर पूर्व रक्षा मंत्री अरूण जेटली भी मौजूद थे.
                  
मोदी मंत्रिपरिषद के रविवार को हुए विस्तार एवं फेरबदल में सीतारमण को प्रोन्नत कर रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी. इससे पहले वह उद्योग एवं वाणिज्य राज्य मंत्री थी. उन्हें अरूण जेटली के स्थान पर रक्षा मंत्री बनाया गया है जो वित्त मंत्रालय के साथ साथ रक्षा मंत्रालय का भी काम देख रहे थे.


            
मई 2014 में मोदी सरकार के गठन के समय श्री जेटली को वित्त के साथ साथ रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गयी थी. इसके बाद नवम्बर 2014 में मंत्रिपरिषद के पहले फेरबदल में मनोहर पर्रिकर को रक्षा मंत्री की जिम्मेदारी दी गयी. पर्रिकर को गत मार्च में गोवा का मुख्यमंत्री बनाये जाने के बाद रक्षा मंत्रालय का प्रभार एक बार फिर जेटली को सौंप दिया गया था.
        
चीन और पाकिस्तान से लगी सीमा पर पिछले कुछ समय से चल रहे घटनाक्रमों को देखते हुए भी सीतारमण की नियुक्ति को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
           
मोदी सरकार के लगभग सभी नये मंत्रियों ने अपने अपने कार्यभार संभाल लिये हैं लेकिन जेटली के रक्षा मंत्री के तौर पर रविवार को ही जापान या पर जाने के कारण सीतारमण रक्षा मंत्रालय का कार्यभार नहीं संभाल सकी थी. जेटली कल शाम जापान से लौटे आये थे.

देखें वीडियो

 

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment