Video: एक महीने के अंदर चौथा रेल हादसा, सोनभद्र के पास शक्तिपुंज एक्सप्रेस के 7 डिब्बे पटरी से उतरे
हावड़ा से जबलपुर जा रही शक्तिपुंज एक्सप्रेस के सात डिब्बे आज सोनभद्र के पास सिंगरौली और ओबरा के बीच पटरी से उतर गये. इस दुर्घटना में किसी के गंभीर रूप घायल होने की कोई सूचना नहीं है.
![]() सोनभद्र के पास ट्रेन हादसा |
रेल मंत्रालय के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने कहा, दुर्घटना आज सुबह करीब छह बजकर 25 मिनट पर हुई और हमने रास्ता साफ कर दिया है. उन्होंने कहा, सभी यात्रियों को शेष बोगियों में भेजा गया और सुबह सात बजकर 28 मिनट तक वे सभी घटनास्थल से रवाना हो गए थे. सभी यात्री सुरक्षित हैं और दुर्घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है.
अधिकारियों ने बताया कि हादसे के समय ट्रेन की गति करीब 40 किलोमीटर प्रति घंटा थी जिसके कारण ट्रेन के पटरी से उतरने पर किसी को चोटें नहीं आई.
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) आर के सिंह ने बताया कि आज सुबह करीब छह बज कर 13 मिनट पर सोनभद्र के सिंगरौली और ओबरा के बीच शक्तिपुंज एक्सप्रेस के सात डिब्बे पटरी से उतर गये.
यह ट्रेन हावड़ा से जबलपुर जा रही थी. करीब आधे घंटे बाद ही अधिकारियों की टीम घटनास्थल पर पहुंच गयी और यात्रियों को उतारकर ट्रेन के बाकी डिब्बों में बैठा दिया गया.
उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त सातों डिब्बे ट्रेन के पिछले हिस्से में थे इसलिये इन्हें ट्रेन से काटकर अलग कर दिया.
उन्होंने बताया कि किसी यात्री को चोट नही आयी है। ट्रेन पटरी से उतर कर गिरी नहीं थी और डिब्बे खड़े हुये थे। इसलिये इन डिब्बो के यात्रियों को दूसरे डिब्बों में बैठाकर शक्तिपुंज एक्सप्रेस को वहां से रवाना कर दिया गया.
सिंह के अनुसार मौके पर वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गये हैं और पहली प्राथमिकता रेलवे की पटरी से उतरे डिब्बो को हटाने की है.
डिब्बों के पटरी से उतरने के कारणों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि यह जांच का विषय है जांच के बाद ही सही कारणों का पता लग सकेगा.
सुबह सुबह पटरी से उतरने के कारण यात्रियों में दहशत का माहौल था हालांकि रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. मामले की जांच की जा रही है. पिछले एक महीने से भी कम समय में ट्रेन के पटरी से उतरने की यह तीसरी घटना है.
मुजफ्फरनगर जिले में 19 अगस्त को उत्कल एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी जिसमें 22 लोग मारे गए और 156 घायल हो गए थे.
ओरैया जिले में 23 अगस्त को ट्रैक पर एक डम्पर से टकराने के बाद कैफियत एक्सप्रेस की दस बोगियां पटरी से उतर गई थीं, जिससे करीब 100 यात्री घायल हो गए थे.
देखें वीडियो
| Tweet![]() |