बारामुला जिले के सोपोर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

Last Updated 04 Sep 2017 11:29:34 AM IST

उत्तर कश्मीर में बारामुला जिले के सोपोर शहर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच आज मुठभेड़ शुरू हो गई.


मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर (फाइल फोटो)

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोपोर के शंकेर गुंद ब्राथ क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के संबंध में मिली विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने वहां घेराबंदी की और तलाशी अभियान (सीएएसओ) शुरू किया .
     
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एहतियातन सोपोर के सभी शैक्षणिक संस्थानों और शहर की मोबाइल इंटरनेट सेवा को भी बंद कर दिया गया है.
    
उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों और जम्मू कश्मीर पुलिस विशेष अभियान दस्ते (एसओजी) ने सोपोर से तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित ब्राध गांव में तड़के तलाशी अभियान शुरु किया.  जैसे ही सुरक्षा बल के जवान गांव के एक खास हिस्से की ओर बढ़े आतंकवादियों ने उनपर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरु कर दी.

जब आतंकवादी आत्मसमर्ण के लिए राजी नहीं हुए तो सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें दो आतंकवादी मारे गए. फिलहान मारे गये आतंकवादियों की पहचान नहीं हो पायी है. पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और स्थानीय लोगों से घरों के अंदर रहने के निर्देश दिए जा रहे हैं.
     
सुरक्षाबलों ने  जवाबी कार्वाई की और दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. इन पंक्तियों के लिखे जाने तक गोलीबारी जारी थी. 
     
उन्होंने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि दो आतंकवादी वहां छिपे हैं. आगे की जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.

एजेंसी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment