कोयला घोटाला मामले में नवीन जिंदल, अन्य को जमानत मिली

Last Updated 04 Sep 2017 09:49:30 AM IST

विशेष अदालत ने मध्य प्रदेश के कोयला ब्लॉक के आवंटन से संबद्ध एक मामले में आज उद्योगपति नवीन जिंदल एवं अन्य को जमानत दे दी.


नवीन जिंदल को मिली जमानत (फाइल फोटो)

विशेष न्यायाधीश भरत पाराशर ने एक-एक लाख रूपये के निजी मुचलके और इतनी ही राशि की जमानत राशि देने पर उन्हें यह राहत दी.
     
अदालत अब मामले में अगली सुनवाई 31 अक्तूबर को करेगी.
     
जिंदल के अलावा जिन अन्य लोगों को राहत मिली है उनमें जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) के पूर्व निदेशक सुशील मारू, पूर्व डिप्टी एमडी आनंद गोयल और सीईओ वकिंत गुजराल शामिल हैं.


     
आरोपियों को मध्य प्रदेश में उर्तान नॉर्थ कोयला ब्लॉक आवंटन में कथित रूप से धोखाधड़ी एवं आपराधिक साजिश रचने के लिये समन भेजा गया था.
     
आरोप पत्र में जांच एजेंसी सीबीआई ने आरोप लगाया था कि जेएसपीएल ने उपकरण खरीद के आदेशों को गलत तरीके से बताया था और कोयला मंत्रालय को गुमराह किया था.
     
जिंदल के खिलाफ झारखंड के अमरकोंडा मुर्गदंगल कोयला ब्लॉक आवंटन से संबद्ध मामले में भी सुनवायी चल रही है.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment