खतौली हादसे में 13 रेलकर्मी बर्खास्त
उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के खतौली में 18477 कलिंग उत्कल एक्सप्रेस के पिछले सप्ताह हुए हादसे के सिलसिले में रेलवे ने 13 रेल कर्मियों को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए सेवा से बर्खास्त कर दिया है.
![]() खतौली हादसे में 13 रेलकर्मी बर्खास्त (फाइल फोटो) |
रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बर्खास्त किये गये रेलकर्मियों में 11 गैंगमैन, एक कनिष्ठ अभियंता एवं एक लोहार है. यह कार्रवाई दिल्ली के अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक के स्तर से कल देर शाम की गयी है और इन कर्मियों को अपना पक्ष रखने के लिए 45 दिनों का समय मिलेगा.
गौरतलब है कि प्रारंभिक जांच में पाया गया था कि खतौली स्टेशन के यार्ड में एक ग्लू ज्वाइंट के फेल हो जाने के कारण ट्रैक की मरम्मत के लिए अनिवार्य संरक्षा प्रक्रिया अपनाये बिना पटरी काट दी गयी थी और समय पर मरम्मत नहीं कर पाने के कारण जब तेज रफ्तार से गाड़ी आयी तो उसके 14 कोच पलट गये जिससे कम से कम 23 यात्रियों की मौत हुई थी और सैकड़ों अन्य घायल हो गये थे. इस घटना को सर्वाधिक मानवीय लापरवाही वाले हादसे के रूप में देखा जा रहा है.
इस मामले में रेलवे बोर्ड में सदस्य (इंजीनियरिंग) आदित्य कुमार मित्तल सहित आठ अधिकारियों पर पहले ही गाज गिर चुकी है. मित्तल के अलावा उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आर के कुलश्रेष्ठ, उत्तर रेलवे के मुख्य ट्रैक इंजीनियर, दिल्ली के मंडल रेल प्रबंधक को छुट्टी पर भेजा गया है जबकि दिल्ली के वरिष्ठ मंडल अभियंता, सहायक अभियंता मेरठ और दो अन्य अधिकारियों को निलंबित किया गया है. मित्तल को कल यानी 31 अगस्त को सेवानिवृत्त होना है. सूत्रों के अनुसार उन्हें कल ड्यूटी पर वापस लेकर सेवानिवृत्त किया जायेगा.
खतौली रेल हादसे के तुरंत बाद हुए औरैय्या हादसे को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ए के मित्तल को हटा दिया है और उनकी जगह एयर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अश्विनी लोहानी को नियुक्त किया गया है.
रेल मंत्री सुरेश प्रभु भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस्तीफे की पेशकश कर चुके हैं और फिलहाल रेल मंत्रालय नहीं आकर घर से ही आवश्यक फाइलें निपटा रहे हैं. बताया जा रहा है कि केन्द्रीय मंत्रिमंडल के निकट भविष्य में होने वाले फेरबदल में रेल मंत्री की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.
| Tweet![]() |