गैंगरेप के आरोपी की हिरासत में हत्या के मामले में आईजी समेत 8 पुलिसकर्मी गिरफ्तार

Last Updated 30 Aug 2017 05:14:18 AM IST

शिमला. कोटखाई के बहुचर्चित गुड़िया प्रकरण में एक आरोपी सूरज की हवालात में हत्या के मामले में सीबीआई ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए हिमाचल पुलिस के आईजी व डीएसपी को गिरफ्तार किया है.


कोटखाई मामले में गिरफ्तार IG समेत 8 पुलिसकर्मी गिरफ्तार

जांच एजेंसी ने अन्य छह पुलिस कर्मियों को भी गिरफ्तार किया है.

सीबीआई के प्रवक्ता आर के गौड़ ने बताया कि सीबीआई के मुताबिक गिरफ्तार पुलिस अधिकारियों में आईजी जहूर जैदी, ठियोग के डीएसपी मनोज जोशी व पूर्व थाना प्रभारी राजेंद्र के अतिरिक्त एएसआई दीप चंद, हेडकांस्टेबल सूरत, मोहन, रफीक अली और कांस्टेबल रणजीत शामिल हैं.

इनमें तत्कालीन दक्षिण रेंज के आईजी जहूर जैदी गुड़िया मामले को सुलझाने के लिए प्रदेश पुलिस द्वारा गठित एसआईटी के प्रमुख थे, जबकि डीएसपी मनोज जोशी इस एसआईटी के सदस्य थे. राजेंद्र कोटखाई के पूर्व थाना प्रभारी थे और गिरफ्तार किए गए अन्य पुलिस कर्मी भी सूरज की हत्या के दौरान कोटखाई थाने में ही तैनात थे. गुड़िया मामले में फजीहत के बाद राज्य सरकार ने जहूर जैदी को उनके पद से हटाकर पुलिस मुख्यालय शिमला में कल्याण एवं प्रशासन का आईजी नियुक्त किया था.

सूरज को गुड़िया गैंगरेप एवं र्मडर मामले में पुलिस की एसआईटी ने गिरफ्तार किया था. 18 जुलाई को सूरज की कोटखाई पुलिस थाना के अंदर लॉकअप में मौत हो गई थी. पुलिस के मुताबिक सूरज की एक अन्य आरोपी राजू ने हत्या की है. उसके खिलाफ पुलिस ने हत्या का मामला भी दर्ज किया है. लेकिन सीबीआई इस दावे से संतुष्ट नहीं थी.

सीबीआई ने लगभग 40 दिन की तफ्तीश के दौरान मामले से जुड़े उच्च अधिकारियों सहित कोटखाई पुलिस थाने के स्टाफ से कई बार पूछताछ की थी. सूरज की हत्या के बाद प्रदर्शनकारियों ने कोटखाई से लेकर शिमला तक उत्पात मचाया था. गुस्साई भीड़ ने कोटखाई थाने में आग लगा दी थी. प्रदेश हाईकोर्ट ने 19 अगस्त को गुड़िया मामले के साथ आरोपी सूरज की हत्या का मामला भी जांच के लिए सीबीआई के सुपुर्द किया था. इन मामलों में सीबीआई अब तक दो बार स्टेटस रिपोर्ट हाईकोर्ट में दाखिल कर चुकी है. हाईकोर्ट ने 31 अगस्त को सीबीआई को दोनों मामलों की पूरी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं.

गौरतलब है कि शिमला जिले के कोटखाई क्षेत्र में 10वीं की एक छात्रा की बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी. पीड़िता का शव 6 जुलाई की सुबह हलाइला जंगल से मिला था. इसके बाद शिमला में विरोध प्रदर्शन हुए. इस मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनमें एक आरोपी सूरज की थाने में हत्या कर दी गई थी.

क्या था मामला
4 जुलाई को शिमला से 56 किमी दूर कोटखाई में आरोपियों ने 16 वर्षीय स्कूली छात्रा को लिफ्ट दी और नजदीकी जंगल में लेकर उसके साथ रेप किया. फिर उसकी हत्या कर दी. नाबालिग छात्रा की लाश दो दिन बाद बरामद हुई. उसके शरीर पर चोटों के कई निशान पाए गए थे.

आरोपी जो हुए थे गिरफ्तार
♦   राजिंदर सिंह, आशीष चौहान, सुभाष बिष्ट, दीपक कुमार, सूरजन सिंह और लोकजन. इनमें से एक सूरज सिंह आरोपी की पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी.
♦   हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने सीबीआई को जांच सौंपी थी
♦   22 जुलाई को सीबीआई ने दर्ज की थी एफआईआर
♦   पुलिस पर इस कांड में बड़े घरों के बच्चों को बचाने का आरोप भी लगा.

समयलाईव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment