आसाराम मामला : सुनवाई में देरी से नाराज सुप्रीम कोर्ट

Last Updated 28 Aug 2017 01:21:17 PM IST

सुप्रीम कोर्ट ने जेल में बंद प्रवचनकर्ता आसाराम के खिलाफ बलात्कार मामले की सुनवाई में देरी को लेकर गुजरात सरकार को आज कड़ी फटकार लगायी.


प्रवचनकर्ता आसाराम (फाइल फोटो)

शीर्ष अदालत ने गुजरात सरकार के वकील से पूछा कि बलात्कार पीड़िता से पूछताछ आज तक क्यों नहीं की गयी?
        
न्यायालय ने राज्य सरकार के वकील से इस संदर्भ में एक हलफनामा दायर करने को कहा था.
            
इससे पहले अप्रैल में तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश जे एस केहर, न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति संजय किशन कौल की पीठ ने निचली अदालत को निर्देश दिया था कि वह इस मामले में सुनवाई में तेजी लाये.


            
पीठ ने तब कहा था, निचली अदालत को निर्देश दिया जाता है कि वह गवाहों से पूछताछ का काम यथाशीघ्र करे.
            
जोधपुर पुलिस ने आसाराम को तीन अगस्त 2013 को गिरफ्तार किया था और तब से वह जेल में बंद हैं. सूरत की एक महिला ने आरोप लगाया था कि प्रवचनकर्ता आसाराम ने 1997 से लेकर 2006 तक उसके साथ बलात्कार किया था. इस दौरान वह अहमदाबाद सिटी स्थित आश्रम में रह रही थी.
 

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment