न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा बने भारत के प्रधान न्यायाशीध

Last Updated 28 Aug 2017 09:08:27 AM IST

न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा ने आज भारत के 45वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की.


न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा बने भारत के प्रधान न्यायाशीध

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन के दरबार हाल में एक सादे समारोह में न्यायमूर्तिमिश्रा को पद की शपथ ग्रहण कराई.

न्यायमूर्ति जे एस खेहर की कल सेवानिवृत्ति होने के बाद न्यायमूर्तिमिश्रा (64) ने यह पद संभाला है.

न्यायमूर्ति मिश्रा दो अक्तूबर 2018 तक इस पद पर अपनी सेवाएं देंगे.

स्थापित परिपाटी के अनुसार न्यायमूर्तिखेहर ने पिछले महीने मिश्रा को देश का आगामी प्रधान न्यायाधीश नामित किया था.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment